भूसा रखने की समस्या का हुआ समाधान -V.K Sarvottam Jumbo Bhusa Bag
भूसा रखने की समस्या का हुआ समाधान -V.K Sarvottam Jumbo Bhusa Bag
किसान भाइयो आज मै आपकी सबसे बड़ी समस्या के बारे में बात करूँगा . इस ब्लॉग के माध्यम से न केवल समस्या का समाधान करूंगा आपको इससे पैसे कमाने के बारे में भी बताऊंगा हम सभी जानते है कि गेहू की फसल की कटाई के बाद किसानो के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है गेहू की कटाई के बाद निकलने वाला भूसा , हम सभी जानते है कि आज कल भूसे का प्रयोग कई क्षेत्रो में कई प्रकार से किया जाता है। जैसे की ईट के भट्टो में चिमनी जलाने के लिए किया जाता है। और भूसे का प्रयोग कर कम्पनी भिन्न भिन्न उत्पादों को तैयार करने हेतु भी प्रयोग करती है। इसी कारण आज के समय बाजार में भूसे की कीमतों में भी बड़ा इजाफा हो चुका है।
लेकिन हम सभी जानते है कि किसी उत्पाद का सही दाम पाने के लिए सही समय की जरूरत होती है। जैसे की गेहू की खेती के सीजन में यह भूसा बहुत सस्ता हो जाता है जबकि सीजन जाने के बाद इसके कीमतों में भारी इजाफा हो जाता है. बढ़ी हुई कीमतों को पाने के लिए हमे भूसे को कुछ समय तक स्टोर करने के रखना पड़ता है। लेकिन किसान भाइयो के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती थी कि भूसा स्टोर करने के लिए उन्हें अपने घर में एक विशेष कमरे की जरूरत पड़ती थी। और खुले में भूसा रखने के कारण भूसे में नमी आ जाती थी। नमी आये हुए भूसे को ना तो जानवर खाना पसंद करते है और न हीं बाजार में इनकी सही कीमत मिल पाती है. तो इसी समस्या का समाधान है वी.के सर्वोत्तम जम्बो भूसा रखने का बैग .
क्या है वी.के सर्वोत्तम जम्बो भूसा बैग -V.K Sarvottam Jumbo Bhusa Bag
वी.के सर्वोत्तम भूसा (Bhusa Bag ) जम्बो बैग एच.डी.पी.ई मटेरियल से बना एक विशेष प्रकार का बैग है जिसका प्रयोग भूसा रखने हेतु किया जाता है। इस भूसा बैग में बड़ी मात्रा में हम भूसे को स्टोर करके खुली जगह पर खुले आसमान के नीचे रख सकते है। इससे न तो हमारा भूसा खराब होगा और न ही इसमें किसी प्रकार की नमी आएगी। और हम अपने भूसे को लम्बे समय तक स्टोर करके रख सकते है। और समय समय पर भूसे की जरूरत होने पर इसमें दिए गए नली के के माधयम से हम बड़ी ही आसानी से भूसा निकालकर उसे फिर से बंद कर देते है .
वी.के सर्वोत्तम भूसा जम्बो बैग में कितना भूसा स्टोर कर सकते है ? -V.K Sarvottam Jumbo Bhusa Bag
वी.के सर्वोत्तम भूसा जम्बो बैग हमें किसान भाइयो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई साइजो में उपलब्ध करा रहे है – 50 kg,
100 kg, 600kg 800kg, 1000 kg.
वी.के सर्वोत्तम जम्बो भूसा बैग से आप कितना कमा सकते है -V.K Sarvottam Jumbo Bhusa Bag
1 एकड़ गेहू की जुताई में तक़रीबन 1200 कि.ग्रा भूसा निकलता है. जिससे हम वी.के सर्वोत्तम भूसा जम्बो बैग (Bhusa Bag ) के 600 किग्रा वाले 2 बैग्स में भर कर स्टोर कर सकते है .वैसे तो भूसा सीजन के समय 5/कि.ग्रा के हिसाब से बिकता है | लेकिन सीजन ख़त्म हो जाने के बाद इसी भूसे की कीमत 15 / किग्रा हो जाती है। एक वी.के सर्वोत्तम जम्बो भूसा बैग (Bhusa Bag ) में 600 किग्रा भूसा आता है। इसलिए 1200 किग्रा भूसा भरने के लिए हमे 2 बैग्स की जरूरत होगी। तो इस हिसाब से 1200 *15 =18,000 रूपये की कमाई होती है. वो भी मात्र एक सीजन में. जो की हमारे किसान भाइयो के लिए मुनाफे का सौदा साबित होगा .
वी.के सर्वोत्तम भूसा जम्बो बैग को कहा से खरीद सकते है ?-V.K Sarvottam Jumbo Bhusa Bag
वी.के सर्वोत्तम जम्बो भूसा बैग्स (Bhusa Bag ) को आप कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट vkgroupindia.in तथा amaozn.in , flipkart.com से खरीद सकते है .