वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम सबसे अच्छा सबसे सस्ता (Low Cost Sprinkler Irrigation System)
किसानों की आय को दोगुना करने के हेतु केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उनमें से एक है प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किसानों की आय और फसलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए शुरू की गई है इस योजना के माध्यम से माइक्रो इरिगेशन सिंचाई प्रणाली (Micro irrigation method) जैसे कि ड्रिप इरिगेशन आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है यह न केवल पानी बचाने में समर्थ बल्कि किसानों का समय बचाने में भी फायदेमंद साबित होती है |
स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत सिंचाई की एक तकनीक है | इस तकनीक के उपयोग से सिंचाई कुछ इस प्रकार होती है कि जैसे खेतों में बारिश हो रही हो संपूर्ण देश में इसको फव्वारा सिंचाई प्रणाली के नाम से भी जाना जाता है, जिसके अंतर्गत ट्यूबवेल तालाब टंकी से पानी को पाइपों के द्वारा खेतों तक पहुंचाया जाता है और वहां पर इन पाइपों के ऊपर एक नोजल फिट कर दी जाती है | यह सिंचाई प्रणाली माइक्रो इरीगेशन सिस्टम का एक सफल उदाहरण है स्प्रिंकलर इरीगेशन सिस्टम के उपयोग से हमारे किसान भाई कम पानी में ही सम्पूर्ण को सिंचित और उत्पादन को दो गुना कर पाएंगे
वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम अन्य स्प्रिंकलर सिस्टम में तुलना (Difference Between V.K low Cost Sprinkler System And other)
बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों द्वारा निर्मित स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम (sprinkler irrigation system) के मैन लाइन व सब मैन लाइन में हार्ड पीवीसी पाइप का प्रयोग किया जाता है जो कि दाम में बेहद अधिक और उपयोग करने में किसानो को काफी मुश्किल होता है, जबकि वी.के पैक वेल द्वारा निर्मित स्प्रिंकलर इरीगेशन सिस्टम (sprinkler irrigation system)में हार्ड पी.वी,सी पाइप की जगह एच.डी.पी.ई लपेटा पाइप का प्रयोग किया जाता है | जिससे की वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम कि सपूर्ण लागत अन्य कंपनी की अपेक्षा बेहद सस्ते होते है |
वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम (V.K Sprinkler system)का प्रयोग हर प्रकार की खेती में किया जा सकता है चाहे वह फूल की खेती हो या फलों की या फिर सब्जियों की इन सभी में सफलतापूर्वक वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम का प्रयोग किया जा सकता है |
स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति रेन सिंचाई प्रणाली की तरह कार्य करती है जैसा कि हम जानते हैं कि रेन सिंचाई प्रणाली 2 से 5 फ़ीट तक की फसलों के लिए उपयुक्त है | जबकि स्प्रिंकलर इरीगेशन सिस्टम (Low cost sprinkler irrigation system) हर प्रकार की सब्जियों एवं फसलों के लिए उपयुक्त है|
स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली में मुख्य भाग पंप,पम्प की नली पानी का छिड़काव करने वाली फुहार आदि का होता है इनकी सहायता से ही पूरी सिंचाई प्रणाली कार्य करती है स्प्रिंकलर का पानी छिड़कने वाला नोज़ल घूमता रहता है |
वी.के स्प्रिंकलर किट सहायक उपकरण (V.K Low Cost Sprinkler Irrigation System Accessories)
· वी.के सर्वोत्तम 2.5 इंच 100 मीटर हेवी ड्यूटी पाइप
· दो कनेक्टर
· 16 MM टेकऑफ कनेक्टर
· 15-15 मीटर की 10 ISI लेटरल पाइप
· 10 एग्री कनेक्टर
· 16 mm 10 कंट्रोल वाल्व
· 10 ISI स्प्रिंकलर नोजल
· 1.2 मीटर स्प्रिंकलर छड़ी
· 3 पीस हैवी ड्यूटी स्टील क्लैंप
· 1 पीस हैंड पंच
वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम को इंस्टॉल करने का तरीका (Installation method of V.K Low Cost Sprinkler System)
· सर्वप्रथम हमे वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम (v.k sprinkler system) किट में मिले एच.डी.पी.ई मटेरियल से निर्मित हेवी ड्यूटी पाइप को अपने खेतों में बिछा लेना है |
· और किट में दिए गए ज्वाइनर को पाइप से कनेक्ट करने के लिए हमें कटर की सहायता से पाइप में एक होल करना होगा जो की किट के साथ ही उपलब्ध होता है| अब इस किये गए होल में हमें बड़ी सावधानी से कनेक्टर को पाइप में फिट करना होगा |
· हमें संपूर्ण किट में 10 कनेक्टर दिए जाते हैं जो कि हमें पाइप में हर 10-10 मीटर की दूरी पर इन्हें पाइप से कनेक्ट करना होता है|
· और कंपनी द्वारा स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम (sprinkler irrigation system) में दिए गए ISI मार्क लेटरल पाइप को अब हमें मेन पाइप लाइन से कनेक्ट करना होगा|
· दिए गए लेटरल पाइप से अब हम 1 इंच का टुकड़ा काट लेंगे | जिसमें हम कंट्रोल वाल्व को जोड़ेंगे इस कंट्रोल वाल्व की मदद से हम स्प्रिंकलर सिस्टम में हो रहे हैं पानी के बहाव को कम या तेज कर सकते हैं |
· अब कटे हुए लेटरल पाइप के एक सिरे को मेन लाइन के कनेक्टर से और दूसरे सिरे पर कंट्रोल वाल्व को जोड़कर आगे की संपूर्ण लेटरल पाइप को कंट्रोल वाल्व से जोड़ देंगे |
· अब हमें हर लेटरल पाइप के अंत में एग्री कनेक्टर को फिट करना होगा | अब आपको अगले चरण में खेत के जिस हिस्से को सिंचित करना है वहां पर हमें कंपनी द्वारा दिए गए 1.2 एमएम की स्प्रिंकलर छड़ी को स्थापित कर लेना है|
· अब स्थापित की गई 1.2 एमएम स्प्रिंकलर छड़ी पर हमें स्प्रिंकलर अडॉप्टर को लगा देना है और इसी एडेप्टर में हमें स्प्रिंकलर नोजल (Sprinkler Nozzel) को भी फिट कर देना है जो कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं |
वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम के फायदे (Advantages of V.K low Cost sprinkler system)
- वी.के स्प्रिंकलर इरीगेशन सिस्टम के उपयोग से 30 से 50 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है |
- इस विधि में सिंचाई के लिए नालियाँ, मेड़ें बनाने एवं उनकी देखरेख की आवश्यकता नहीं होती|
- इस सिंचाई प्रणाली के उपयोग से श्रम एवं व्यय की बचत होती है ।|
- पानी के नियन्त्रित प्रयोग से सिंचाई दक्षता (irrigation capacity) में वृद्धि होती है ।
- जलश्रोत से अधिक ऊँचाई पर स्थित खेतों में भी इस विधि से सिंचाई सम्भव है ।
- वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम द्वारा कम सिंचाई योग्य जल से अधिक क्षेत्र की सिंचाई करना सम्भव है ।
उपयोग में आसान- (Easy To Use)
वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम को उपयोग करना बेहद ही आसान है |खेतों में सिंचाई के दौरान जब हम क्षेत्रफल सिंचित करने के बाद दूसरे क्षेत्रफल को सिंचित करने के लिए हमे बहुत अधिक श्रम नहीं करना पड़ता है, बस हमे वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम की छड़ को एक जगह से दूसरी जगह स्थापित करना पड़ता है | जिसके लिए कंपनी द्वार15 मीटर की लंबी लेटरल पाइप किट के साथ में दी जाती है
लागत (V.K Sprinkler Irrigation system Price)
वी.के स्प्रिंकलर सिस्टम दो साइजो में उपलब्ध है | 2000 मीटर स्क्वायर की किट "13999" और 1 एकड़ किट का दाम "19999" रुपए हैं | जो कि बाजार में मौजूद अन्य स्प्रिंकलर सिस्टम की अपेक्षा बेहद ही सस्ते हैं |