छिड़काव सिंचाई प्रणाली के फायदे
- पानी की कम खपत जो कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए काफी कारगर है
- पूरे खेत में पानी का एक समान छिड़काव इसकी खास विशेषता है
- इस प्रणाली की सहायता से हम किसी भी जैविक खाद का छिड़काव बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं
- यह प्रणाली सिंचाई लागत को भी कम करती है
- इस प्रणाली का उपयोग हम ऊंची नीची जगहों पर भी कर सकते |
वी.के पैकवेल द्वारा कई सालों के अनुसंधान के बाद एक नई सिंचाई प्रणाली को विकसित किया गया है जिससे हम रेन इरिगेशन सिस्टम के नाम से जानते हैं जो कि छिड़काव सिंचाई प्रणाली से भी बेहद कारगर है |